Thursday, 22 February 2018

विडियो देखे :- सदन में आज पूर्व विधायक अमराराम जी की गिरफ्तारी के विरोध में तथा किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी का मामला उठाया

घौर निंदा

किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रहे पूर्व विधायक अमराराम जी व अन्य किसानों की जो गिरफ्तारी का कदम राज्य सरकार ने उठाया था, उसकी मैं घौर निंदा करता हूँ, लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने और रखने का अधिकार है मगर जब भी किसानों के हितों की बात करते है सरकार उन्हें दबाने का प्रयास करती है !हम किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी के पक्षधर है !

Wednesday, 21 February 2018

संवेदना

राजस्थान विधानसभा के साथी माननीय सदस्य व नाथद्वारा विधायक श्री कल्याण सिंह जी के निधन पर संवदेना व्यक्त करता हूं ! 
हनुमान बेनीवाल , विधायक खिंवसर 

Thursday, 8 February 2018

आज विधानसभा मे मेरे एक सवाल का जवाब यु दिया सरकार ने

आज विधानसभा मे मेरे एक सवाल के जवाब मे राज्य सरकार ने कह दिया की हम पीपीपी मोड पे संचालित चिकित्सा संस्थानो को वापिस सरकार के स्तर से संचालित नही करेंगे जबकि मेने यह माँग की थी की सरकार खुद के स्तर से संचालन करे | यह दुर्भाग्य है की चिकित्सा और शिक्षा जैसे महत्पूर्ण विभाग सरकार धीरे धीरे निजी हाथो मे सुपुर्द कर चहेतो को लाभान्वित करना चाहती है |

Monday, 5 February 2018

धन्यवाद बीकाणा धन्यवाद राजस्थान

धन्यवाद बीकाणा धन्यवाद राजस्थान


आप सभी का आभार

किसान हुंकार महारैली बीकानेर में आप ने लाखों की संख्या में पहुंचकर, व्यवस्था परिवर्तन के इस जन आंदोलन को मजबूत किया, इसके लिए आप सभी का आभार प्रकट करता हूं। 
हनुमान बेनीवाल
(सदस्य-राजस्थान विधानसभा)





Saturday, 3 February 2018

बीकानेर रवाना होने से पुर्व कुम्हारी गांव में कुलदेवी , मुंदीयाड गांव में गजानंद ही महाराज व खरनाल में परम आराध्य तेजाजी महाराज के मंदिर जाकर धोक लगाई !

बीकानेर रवाना होने से पुर्व कुम्हारी गांव में कुलदेवी , मुंदीयाड गांव में गजानंद ही महाराज व खरनाल में परम आराध्य तेजाजी महाराज के मंदिर जाकर धोक लगाई !





रैली की तैयारियां पूर्ण

किसान हुंकार महारेली

एक सन्देश आपके लिए

आप सभी को मेरा नमस्कार, राम- राम 
विगत कई दिनो से बीकानेर संभाग के जिलो मे विभिन्न गाँवो मे नुकड सभाए कर 4 फ़रवरी को बीकानेर के मेडिकल कॉलेज मैदान मे होने वाली किसान हुंकार महारैली को लेकर आप सबके मध्य आया ,समय अभाव के कारण किसी गाँव या ढाणी मे हाजिर नही हो सकता तो उसके लिए माफी चाहता हूँ, इस संदेश को आप मेरा व्यक्तिगत संदेश मानकर अपने आस- पास के सभी लोगो से आगृह करे और अधिक से अधिक संख्या मे बीकानेर पधारे |
हमे मिलकर यह संदेश देना है की राजस्थान की 36 क़ौम अब अपने हक और अधिकार के लिए उठ खड़ी हुई और व्यवस्था परिवर्तन करके रहेगी |
आप यह संदेश जन - जन तक पहुँचाए
आपका
हनुमान बेनीवाल ( विधायक खींवसर )

Friday, 2 February 2018

पदमपुर में भाजपाइयों ने किया हनुमान बेनीवाल का स्वागत


पदमपुर में भाजपाइयों ने किया हनुमान बेनीवाल का स्वागत


आप सभी अधिक से अधिक संख्या में 4 फरवरी को बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में पधारे


बीकानेर में आयोजित किसान हुंकार महारैली में पधारकर इस जन-आंदोलन सफल बनावें

आप सभी से अनुरोध है कि बीकानेर में आयोजित किसान हुंकार महारैली में पधारकर इस जन-आंदोलन सफल बनावें।
किसान हुंकार महारैली बीकानेर 
दिनांक- 04-फरवरी 2018
स्थान- सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ग्राउंड बीकानेर
हनुमान बेनीवाल
(विधायक खिंवसर) 

Thursday, 1 February 2018

अफवाहों पर ध्यान ना दे

में पुनः निवेदन करना चाहता हूं कि अफवाहों पर ध्यान नही देवे आज के दौरे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना हमारे साथ गठित नही हुई, प्रदेश के किसानों की दुआ और आशीर्वाद जब तक है तब तक कोई अनहोनी की आशंका तक हमे नही है !
यह महज अफवाह थी जो घटिया मानसिकता का परिचय था, एक दम बिंदास हूं और गंगानगर जिले में जन सम्पर्क सभाएं कर रहा हुं !
आपका
हनुमान बेनीवाल

आज के जनसम्पर्क कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ

आज के जनसम्पर्क कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ


देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।