Saturday, 3 February 2018

एक सन्देश आपके लिए

आप सभी को मेरा नमस्कार, राम- राम 
विगत कई दिनो से बीकानेर संभाग के जिलो मे विभिन्न गाँवो मे नुकड सभाए कर 4 फ़रवरी को बीकानेर के मेडिकल कॉलेज मैदान मे होने वाली किसान हुंकार महारैली को लेकर आप सबके मध्य आया ,समय अभाव के कारण किसी गाँव या ढाणी मे हाजिर नही हो सकता तो उसके लिए माफी चाहता हूँ, इस संदेश को आप मेरा व्यक्तिगत संदेश मानकर अपने आस- पास के सभी लोगो से आगृह करे और अधिक से अधिक संख्या मे बीकानेर पधारे |
हमे मिलकर यह संदेश देना है की राजस्थान की 36 क़ौम अब अपने हक और अधिकार के लिए उठ खड़ी हुई और व्यवस्था परिवर्तन करके रहेगी |
आप यह संदेश जन - जन तक पहुँचाए
आपका
हनुमान बेनीवाल ( विधायक खींवसर )

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।