Thursday, 8 February 2018

आज विधानसभा मे मेरे एक सवाल का जवाब यु दिया सरकार ने

आज विधानसभा मे मेरे एक सवाल के जवाब मे राज्य सरकार ने कह दिया की हम पीपीपी मोड पे संचालित चिकित्सा संस्थानो को वापिस सरकार के स्तर से संचालित नही करेंगे जबकि मेने यह माँग की थी की सरकार खुद के स्तर से संचालन करे | यह दुर्भाग्य है की चिकित्सा और शिक्षा जैसे महत्पूर्ण विभाग सरकार धीरे धीरे निजी हाथो मे सुपुर्द कर चहेतो को लाभान्वित करना चाहती है |

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।