Thursday, 1 February 2018

अफवाहों पर ध्यान ना दे

में पुनः निवेदन करना चाहता हूं कि अफवाहों पर ध्यान नही देवे आज के दौरे में किसी भी प्रकार की दुर्घटना हमारे साथ गठित नही हुई, प्रदेश के किसानों की दुआ और आशीर्वाद जब तक है तब तक कोई अनहोनी की आशंका तक हमे नही है !
यह महज अफवाह थी जो घटिया मानसिकता का परिचय था, एक दम बिंदास हूं और गंगानगर जिले में जन सम्पर्क सभाएं कर रहा हुं !
आपका
हनुमान बेनीवाल

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।