Thursday, 22 February 2018

घौर निंदा

किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन करने जा रहे पूर्व विधायक अमराराम जी व अन्य किसानों की जो गिरफ्तारी का कदम राज्य सरकार ने उठाया था, उसकी मैं घौर निंदा करता हूँ, लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने और रखने का अधिकार है मगर जब भी किसानों के हितों की बात करते है सरकार उन्हें दबाने का प्रयास करती है !हम किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी के पक्षधर है !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।