Sunday, 29 September 2019

झुंझनु, सीकर सहित मंडावा विधानसभा के आस-पास के भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक परिवार के सदस्यों व समस्त मित्रो से अनुरोध करता हूँ..............

झुंझनु, सीकर सहित मंडावा विधानसभा के आस-पास के भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक परिवार के सदस्यों व समस्त मित्रो से अनुरोध करता हूँ कि कल सुबह से 10:30 बजे #मलसीसर में मंडावा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित नामांकन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पधारे !
आपका
हनुमान बेनीवाल

आप सभी की हृदय की भावनाओ को मध्य नजर रखते हुए व रालोपा तथा भाजपा परिवार के जन-प्रतिनिधियों व केंद्रीय नेतृत्व तथा राज्य नेतृत्व की रायशुमारी से अनुज नारायण बेनीवाल Narayan Beniwal...........





आप सभी की हृदय की भावनाओ को मध्य नजर रखते हुए व रालोपा तथा भाजपा परिवार के जन-प्रतिनिधियों व केंद्रीय नेतृत्व तथा राज्य नेतृत्व की रायशुमारी से अनुज नारायण बेनीवाल Narayan Beniwal को आगामी विधानसभा चुनाव में #खिंवसरविधानसभा क्षेत्र से रालोपा का उम्मीदवार बनाया है ! खिंवसर विधानसभा के भाजपा व रालोपा के सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों व आम जन से अनुरोध करूँगा की अपना आशीर्वाद व सहयोग बनायें रखे !
जनता की भावना सर्वोपरी है !
आपका
हनुमान बेनीवाल

Thursday, 5 September 2019

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती जो हम सब शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है इस अवसर पर राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को बधाई व प्रणाम !

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती जो हम सब शिक्षक दिवस के रूप में मनाते है इस अवसर पर राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को बधाई व प्रणाम !

कल यह अत्यंत भावुक क्षण था जब में नागौर शहर के साथ एक मित्र ,भाई की तरह व्यवहार रखने वाले नागौर शहर के प्रथम नागरिक कृपाराम जी सोलंकी को अंतिम विदाई दी !


कल यह अत्यंत भावुक क्षण था जब में नागौर शहर के साथ एक मित्र ,भाई की तरह व्यवहार रखने वाले नागौर शहर के प्रथम नागरिक कृपाराम जी सोलंकी को अंतिम विदाई दी ! जीवन और मृत्यु का चक्र तो जीवन मे तय है परंतु इस प्रकार बिना उम्र के यू किसी अपने का चले जाना अत्यंत कष्टदाई और दुःखद होता है,मेरे दुःख को शब्दों में बयाँ नही कर सकता परन्तु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि है परमात्मा शेर दिल सभापति जी की आत्मा को अपने श्री चरणों मे जगह प्रदान करे !राम 

Wednesday, 4 September 2019

हृदय को झकझोर करने वाली खबर मिली............

हृदय को झकझोर करने वाली खबर मिली,नागौर नगर परिषद के सभापति श्री कृपाराम जी सोलंकी का हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया ,आज जिले ने एक मिलनसार और मजबूत जन-प्रतिनिधि को खो दिया,कृपाराम जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षती है ,परमात्मा दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों मे जगह प्रदान करे ! स्वस्थ और हम उम्र व्यक्ति का इस तरह चले जाना,निःशब्द हूं ! आज के प्रस्तावित सारे कार्यक्रम निरस्त करके पुनः नागौर आ रहा हूं ! दुःख की इस घड़ी में हम स्व.कृपाराम जी के परिजनों के साथ खड़े है !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।