Wednesday, 4 September 2019

हृदय को झकझोर करने वाली खबर मिली............

हृदय को झकझोर करने वाली खबर मिली,नागौर नगर परिषद के सभापति श्री कृपाराम जी सोलंकी का हृदय गति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया ,आज जिले ने एक मिलनसार और मजबूत जन-प्रतिनिधि को खो दिया,कृपाराम जी का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षती है ,परमात्मा दिवगंत आत्मा को अपने श्री चरणों मे जगह प्रदान करे ! स्वस्थ और हम उम्र व्यक्ति का इस तरह चले जाना,निःशब्द हूं ! आज के प्रस्तावित सारे कार्यक्रम निरस्त करके पुनः नागौर आ रहा हूं ! दुःख की इस घड़ी में हम स्व.कृपाराम जी के परिजनों के साथ खड़े है !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।