
आप सभी की हृदय की भावनाओ को मध्य नजर रखते हुए व रालोपा तथा भाजपा परिवार के जन-प्रतिनिधियों व केंद्रीय नेतृत्व तथा राज्य नेतृत्व की रायशुमारी से अनुज नारायण बेनीवाल Narayan Beniwal को आगामी विधानसभा चुनाव में #खिंवसरविधानसभा क्षेत्र से रालोपा का उम्मीदवार बनाया है ! खिंवसर विधानसभा के भाजपा व रालोपा के सदस्यों, जन-प्रतिनिधियों व आम जन से अनुरोध करूँगा की अपना आशीर्वाद व सहयोग बनायें रखे !
जनता की भावना सर्वोपरी है !
आपका
हनुमान बेनीवाल