Tuesday, 29 May 2018
Monday, 28 May 2018
Sunday, 27 May 2018
Saturday, 26 May 2018
Friday, 25 May 2018
Thursday, 24 May 2018
Wednesday, 23 May 2018
Tuesday, 22 May 2018
Saturday, 19 May 2018
Thursday, 17 May 2018
Tuesday, 15 May 2018
Monday, 7 May 2018
महाराष्ट्र के यवतमाल से यह लोग आज नागौर आवास पर आए
महाराष्ट्र के यवतमाल से यह लोग आज नागौर आवास पर आए,किसी केबल का काम करवाने को लेकर महाराष्ट्र का कोई ठेकेदार यहां इन्हें लेकर आया और रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया, जिसके नाम, नम्बर इनको सही से पता नही है ! मेने इनको रास्ते मे खाने व टिकेट की राशि दी ताकि वापिस यह लोग आराम से अपने घर जा सके ! किसी को कोई जानकारी मिले की नागौर या आस - पास महाराष्ट्र की कोई कंपनी अंडरग्राउंड केबल आदि का काम रही हो तो मुझे जानकारी दे ताकि गरीब मजदूरों के साथ धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवा सके !




Thursday, 3 May 2018
आज खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के दियावड़ी गांव में मृतक धर्माराम देवासी के परिजनों से मिला
आज खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के दियावड़ी गांव में मृतक धर्माराम देवासी के परिजनों से मिला ,एक लाख रुपये की आर्थिक नकद सहायता मेने मृतक के बच्चियों को दी, साथ ही 50 हजार रुपये स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुरलिया,50 हजार रुपये माणकपुर सरपंच मुन्नाराम, मानकपुर के जगदीश पुत्र निम्बाराम देवासी ने 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी ! करौली में धर्माराम देवासी की हत्या हुई, वहां के जिला पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता कर सरकार से स्तर से अधिकतम आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु अवगत करवाया व शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ! निसंदेह एक युवा के जाने से परिवार को ठेस पहुंची , आघात लगा मगर इस दुःख की घड़ी में मेरा पूरा साथ मृतक के परिजनों के साथ है !








Subscribe to:
Posts (Atom)
देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।
देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

-
शरद ऋतु के आगमन के पर्व शरद पूर्णिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जंयती की हार्दिक शुभकामनाएँ !
-
30 नवम्बर 2018 शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री हनुमान बेनीवाल बाडमेर दौर पर रहेंगे।