Tuesday, 29 May 2018

कुछ तश्वीरें आज किसान हुँकार महारैली सीकर के जन- सम्पर्क अभियान की

यह कुछ तश्वीरें आज किसान हुँकार महारैली सीकर के जन- सम्पर्क अभियान को लेकर नीम का थाना में आयोजित विशाल आम सभा व जुलूस की कुछ तश्वीरे आपके साथ साझा कर रहा हूँ, यह उमड़ते लोग मिलता प्रेम व आशीर्वाद निश्चित तौर पर व्यवस्था परिवर्तन करके रहेगा !

जन सम्पर्क @ खंडेला

Tuesday, 22 May 2018

कल 23 मई को सीकर जिले में निम्नानुसार जन सम्पर्क कार्य्रकम रहेगा !

कल 23 मई को सीकर जिले में निम्नानुसार जन सम्पर्क कार्य्रकम रहेगा !

आज के जन सम्पर्क का आगाज सबलपुरा, सीकर से

आज के जन सम्पर्क का आगाज सबलपुरा, सीकर से 

Monday, 7 May 2018

महाराष्ट्र के यवतमाल से यह लोग आज नागौर आवास पर आए

महाराष्ट्र के यवतमाल से यह लोग आज नागौर आवास पर आए,किसी केबल का काम करवाने को लेकर महाराष्ट्र का कोई ठेकेदार यहां इन्हें लेकर आया और रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया, जिसके नाम, नम्बर इनको सही से पता नही है ! मेने इनको रास्ते मे खाने व टिकेट की राशि दी ताकि वापिस यह लोग आराम से अपने घर जा सके ! किसी को कोई जानकारी मिले की नागौर या आस - पास महाराष्ट्र की कोई कंपनी अंडरग्राउंड केबल आदि का काम रही हो तो मुझे जानकारी दे ताकि गरीब मजदूरों के साथ धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवा सके !

Thursday, 3 May 2018

आज खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के दियावड़ी गांव में मृतक धर्माराम देवासी के परिजनों से मिला

आज खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के दियावड़ी गांव में मृतक धर्माराम देवासी के परिजनों से मिला ,एक लाख रुपये की आर्थिक नकद सहायता मेने मृतक के बच्चियों को दी, साथ ही 50 हजार रुपये स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुरलिया,50 हजार रुपये माणकपुर सरपंच मुन्नाराम, मानकपुर के जगदीश पुत्र निम्बाराम देवासी ने 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी ! करौली में धर्माराम देवासी की हत्या हुई, वहां के जिला पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता कर सरकार से स्तर से अधिकतम आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु अवगत करवाया व शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ! निसंदेह एक युवा के जाने से परिवार को ठेस पहुंची , आघात लगा मगर इस दुःख की घड़ी में मेरा पूरा साथ मृतक के परिजनों के साथ है !


देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।