Thursday, 3 May 2018

आज खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के दियावड़ी गांव में मृतक धर्माराम देवासी के परिजनों से मिला

आज खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के दियावड़ी गांव में मृतक धर्माराम देवासी के परिजनों से मिला ,एक लाख रुपये की आर्थिक नकद सहायता मेने मृतक के बच्चियों को दी, साथ ही 50 हजार रुपये स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुरलिया,50 हजार रुपये माणकपुर सरपंच मुन्नाराम, मानकपुर के जगदीश पुत्र निम्बाराम देवासी ने 21 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी ! करौली में धर्माराम देवासी की हत्या हुई, वहां के जिला पुलिस अधीक्षक से भी वार्ता कर सरकार से स्तर से अधिकतम आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु अवगत करवाया व शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की ! निसंदेह एक युवा के जाने से परिवार को ठेस पहुंची , आघात लगा मगर इस दुःख की घड़ी में मेरा पूरा साथ मृतक के परिजनों के साथ है !


देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।