Monday, 7 May 2018

महाराष्ट्र के यवतमाल से यह लोग आज नागौर आवास पर आए

महाराष्ट्र के यवतमाल से यह लोग आज नागौर आवास पर आए,किसी केबल का काम करवाने को लेकर महाराष्ट्र का कोई ठेकेदार यहां इन्हें लेकर आया और रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया, जिसके नाम, नम्बर इनको सही से पता नही है ! मेने इनको रास्ते मे खाने व टिकेट की राशि दी ताकि वापिस यह लोग आराम से अपने घर जा सके ! किसी को कोई जानकारी मिले की नागौर या आस - पास महाराष्ट्र की कोई कंपनी अंडरग्राउंड केबल आदि का काम रही हो तो मुझे जानकारी दे ताकि गरीब मजदूरों के साथ धोखाधड़ी करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवा सके !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।