Saturday, 26 May 2018

हापास व बढोढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र, जिला सीकर की तश्वीरें ! तपती धूप, 45 डिग्री से ऊपर पारा, लू के थपेड़ों के बावजूद जिस तरह सीकर में जन - समर्थन व प्रेम मिल रहा है उसका हमेशा कर्जदार रहूँगा !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।