आज खिंवसर क्षेत्र के जोरावपुरा गांव गया उस समय स्थानीय बच्चो के साथ ली गई तश्विरे आपके साथ साझा कर रहा हुँ,एक बच्चे को जब मालुम पड़ा की मे गांव मे हूँ तो घर वालो को जिद करके लाया की मुझे हनुमान जी से मिलना है,क्षेत्रवासियों का यह अपनत्व , बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक ने जो स्नेह मुझे दिया वो ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है !









