Monday, 7 January 2019

बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक ने जो स्नेह मुझे दिया वो ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है !

आज खिंवसर क्षेत्र के जोरावपुरा गांव गया उस समय स्थानीय बच्चो के साथ ली गई तश्विरे आपके साथ साझा कर रहा हुँ,एक बच्चे को जब मालुम पड़ा की मे गांव मे हूँ तो घर वालो को जिद करके लाया की मुझे हनुमान जी से मिलना है,क्षेत्रवासियों का यह अपनत्व , बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक ने जो स्नेह मुझे दिया वो ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।