जोरावपुरा गांव मौके पर गया,ग्रामीण महमद नट की कई भेडो को मार दिया व कई घायल हो गई मगर निर्देशो के बाद व घटना के घंटो बित जाने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम नही आई ! मैने 25000 हजार रुपये नकद आर्थिक सहायता दी साथ ही मौके पर तहसीलदार को नुकसान के एवज मे सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने के लिये निर्देश दिये ! मृत व घायल भेड़ को देखने से हिंसक जानवर प्रतीत हो रहा है ,पूरी संभावना पेंथर की ग्रामीण बुजुर्गो ने जताई है !







