Sunday, 6 January 2019

जोरावपुरा गांव मौके पर गया,ग्रामीण महमद नट की कई भेडो को........

जोरावपुरा गांव मौके पर गया,ग्रामीण महमद नट की कई भेडो को मार दिया व कई घायल हो गई मगर निर्देशो के बाद व घटना के घंटो बित जाने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम नही आई ! मैने 25000 हजार रुपये नकद आर्थिक सहायता दी साथ ही मौके पर तहसीलदार को नुकसान के एवज मे सरकार से आर्थिक सहायता दिलवाने के लिये निर्देश दिये ! मृत व घायल भेड़ को देखने से हिंसक जानवर प्रतीत हो रहा है ,पूरी संभावना पेंथर की ग्रामीण बुजुर्गो ने जताई है !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।