Sunday, 30 December 2018

Press Note

Press Note
बेरोजगारी भत्ते की घोषणा को तत्काल अमलीजामा पहनाये सरकार - हनुमान बेनीवाल
( भर्तियों में नियमानुसार ओवर एज नही होने तक दिया जाए स्नातक बेरोजगारों को भत्ता )
Jaipur - राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व खिंवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सरकार को अपनी पहली कैबिनेट बैठक में बेरोजगारी भत्ते की घोषणा को अमलीजामा पहनाया जाये ! उन्होंने मांग करते हुए कहा कि स्नातक बेरोजगारों को भर्तियों में ओवर एज होने तक भत्ता दिया जाये ताकि वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से लेकर फॉर्म भरने में आर्थिक दृष्टि से परेशान न हो ! विधायक ने कहा कि बेरोजगारों युवाओ के लिए रोजगार भत्ते की मांग उनके जन आंदोलन में थी और अब चुनी हुई सरकार को तत्काल इस पर निर्णय लेना चाहिए !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।