Wednesday, 7 March 2018

video देखे.. विधानसभा मे आज स्थगन प्रस्ताव के माध्यम जोधपुर जिले के लोहावट....




विधानसभा मे आज स्थगन प्रस्ताव के माध्यम जोधपुर जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में घटित सामराउ प्रकरण हनुमानसाई हत्याकांड के मामले को उठाया ! हत्याकांड के मामले में बचे हुए दोषियों की शीघ्रता से गिरफ्तारी करने व आगजनी की घटना में जिम्मेदरो के खिलाफ कार्यवाही करने व निर्दोषों को मुकदमे से निकालने की मांग उठाई !घटनाक्रम के बाद मौके पर जाकर हमने मामले में शांति करवाई, उसके बाबजूद कुछ नेताओं ने जो अनर्गल आरोप मुझपे लगया उसको लेकर सदन में पहलुओं को रखा !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।