आज विधानसभा में मुख्यमंत्री ने वित्त विधेयक के जवाब में स्टेट हाइवे पर.......
आज विधानसभा में मुख्यमंत्री ने वित्त विधेयक के जवाब में स्टेट हाइवे पर निजि वाहनो को टोल मुक्ति की घोषणा की मगर सरकार को मेघा व राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी टोल माफी की घोषणा करने की जरूरत थी और अधिकतर स्टेट हाइवे पर टोल है ही नही , साथ ही को-ऑपरेटिव बैंकों से 50 हजार तक कि कर्जमाफी की घोषणा की मगर जिस श्रेणी का लोन माफ किया उस दायरे में तो मात्र 15 -20 हजार रुपये तक का लोन ले रखा है, अगर 50 हजार की माफी करनी थी तो समस्त बैंकों से लिये गए लोन को माफ करना चाहिए ! शासन के यह निर्णय भी कही ना कही प्रदेश के किसानों के सहयोग से हुई किसान हुँकार महारैलियों रूपी जन आंदोलन का दबाव था ! सम्पूर्ण टोल मुक्ति व सम्पूर्ण कर्जमाफी के लिए हमारा जन आंदोलन जारी रहेगा और चुनावी वर्ष में किसी जो झुनझुना जनता को देना चाहती है उसे जनता स्वीकार नही करेगी ! हनुमान बेनीवाल ( विधायक खिंवसर )