राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल चयन हेतु निजी कंपनियों के माध्यम चल रही ऑनलाइन परीक्षा को तत्काल रद्द करके नए सिरे से वापिस से करवाने की जरूरत है ! सिस्टम में बैठे कुछ लोग धड़ले से धांधलियां करवा रहे है, चन्द दिन पहले SOG ने एक दो जगह कुछ लोगो को पकड़ा भी था, सरकार इस पूरी भर्ती की जांच CBI से करवाये ताकि नकल गिरोह के सरगना सामने आए, उनकी मदद करने वाले सामने आए क्योंकि यह बेरोजगार और पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है !
हनुमान बेनीवाल ( विधायक खिंवसर )
हनुमान बेनीवाल ( विधायक खिंवसर )