खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय खरनाल, देउ, भेड़, कडलु, सैनणी, की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कुलो को शिक्षा मंत्री जी ने बजट सत्र के दौरान दी गई अनुशंषा के क्रम में उच्च माध्यमिक स्कूलों में क्रमोन्नत किया है,जिसकी जानकारी आपके साथ साझा कर रहा हूँ ! जल्द ही वंचित ग्रामो में उच्च प्राथमिक स्कूलों को माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत भी करवाने का प्रयास करूंगा !
हनुमान बेनीवाल ( विधायक खिंवसर )
हनुमान बेनीवाल ( विधायक खिंवसर )