आज राजस्थान विधानसभा में माननीय अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी जी को बतौर राजस्थान विधानसभा सदस्य त्याग पत्र दिया,इस अवसर पर सदन के सचिव,व विधानसभा के कार्मिकों को उनके द्वारा लगतार 10 वर्षो से किये जा रहे सक्रिय सहयोग व मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया ! राजस्थान की विधानसभा में जिस संसदीय प्रणाली को समझा उसके आधार पर अब लोकसभा में गांव,गरीब व मजदूर की आवाज को उठाऊंगा !





