Monday, 12 November 2018

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर 14 नवम्बर, बुधवार को खिंवसर विधानसभा से नामांकन दाखिल करूंगा

आप सभी के स्नेह और खिंवसर क्षेत्र की जनता के आदेश पर बतौर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर 14 नवम्बर, बुधवार को खिंवसर विधानसभा से नामांकन दाखिल करूंगा , 14 को प्रात:10:15 बजे नागौर जिला मुख्यालय के पशु-प्रदर्शनी स्थल ,मानासर में आम सभा को संबोधन का कार्य्रकम रहेगा ! आप सभी से अनुरोध है की मुझे आशीर्वाद देने हेतु नागौर जिला मुख्यालय पर अधिक से अधिक संख्या में जरूर पधारे !
आपका
हनुमान बेनीवाल

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।