Friday, 9 November 2018

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के आज 09 नवम्बर को निम्न जिला मुख्यालयों पर जन-सम्पर्क कार्यालय खोलने हेतु कार्यकताओ से अपडेट मिली है वो जानकारी निम्नानुसार है

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के आज 09 नवम्बर को निम्न जिला मुख्यालयों पर जन-सम्पर्क कार्यालय खोलने हेतु कार्यकताओ से अपडेट मिली है वो जानकारी निम्नानुसार है -
1- अलवर- चौधरी टावर, 200 फ़ीट बायपास रोड़ हनुमान सर्किल 
2-बांसवाड़ा- ऋषि कुंज कॉलोनी ,रतलाम रोड बांसवाड़ा 3-चितौड़गढ़-14A बापू नगर सेंती
नाहर बिल्डिंग के पास सेंती
4-डूंगरपुर-उदयपुर रोड़, कोतवाली
5-हनुमानगढ़-हनुमानगढ़ जंक्शन ,हरियाणा बीज भंडार
6-जालौर-पंचायत समिति सर्किल, गायत्री मंदिर के पास
7-जोधपुर- रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने, पाल रोड़
8-पाली-नया बस स्टेड के पास, सुमेरपुर रॉड पाली
9-प्रतापगढ़ -धारियावद चौराहा, चितोड़ रोड
10-राजसमन्द- मुखर्जी चौराहा 
11-सीकर- पूजा विवाह स्थल के सामने, नवलगढ़ रोड़ सीकर
12- अजमेर -RJ 21 रेस्टोरेंट, MPS School के पास, वैशाली नगर
13-भरतपुर- जैन मंदिर के पास, मथुरा बाई पास श्रीराम प्रॉपर्टीज के पास
14-सवाईमाधोपुर- मैन रोड़, बाल मंदिर कॉलोनी
15- श्री गंगानगर- अम्बिका सिटी, बस स्टैंड के आगे
16-बीकानेर-उदासर फांटा ,जयपुर रोड़ उदासर फांटा वीआर टावर
17-बाड़मेर- सब्जी मंडी के सामने रीको मोड़ मनुहार होटल के पीछे 
18-करौली- हाट बाजार ,पावर हाउस के पास मदनमोहन जी मार्ग
19- नागौर- कॉलेज रॉड माइनिंग ऑफिस के पास, विधायक हनुमान बेनिवाल जी का आवास 
20-चुरू- विनायक कॉम्प्लेक्स, पंखा सर्किल
उक्त स्थानों पर संबधित कार्यकर्ताओ से संपर्क करे, ओर आपके पास इन जिलों के अलावा कोई अपडेट हो तो साझा जरूर करे

आओ हम मिलकर RLP को मजबूत करे !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।