साथियों आप सभी को आज सुबह का नमस्कार, किसानहुंकारमहारैली जयपुर की तिथि घोषणा के बाद से प्रदेश भर के कई जिलों में जन-सम्पर्क किया और कोशिश की वहां समय देने की और जिस तरह दिन-रात एक करके आप सभी भी व्यवस्था परिवर्तन के इस जन-आंदोलन को मजबूती देने का कार्य किया वो अतुलनीय है ! आप सभी से अनुरोध है कि आगामी 29 अक्टूबर को राजधानी जयपुर में अधिक से अधिक संख्या में मानसरोवर में विटी रोड़ स्थित मैदान में एक स्वर में हुंकार भरने जरूर पधारे ! अति व्यवस्ता की वजह से कही पहुंच नही पाया या फिर दूरभाष पर बात नही हो पाई तो इस संदेश को मेरा यह व्यक्तिगत अनुरोध मानकर आप सभी को गांव-गांव व ढाणी - ढाणी हनुमान बनकर यह संदेश पहुंचाना है की अपने गांव व ढाणी तथा शहर से सबको साथ लेकर जयपुर आना है !
आपका हनुमान बेनीवाल
आपका हनुमान बेनीवाल