Monday, 29 October 2018

Jaipur में हुई किसान हुंकार महारैली की तश्वीरें आपके साथ साझा कर रहे है

Jaipur में हुई किसान हुंकार महारैली की तश्वीरें आपके साथ साझा कर रहे है ! आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा के अवसर पर प्रदेश भर से आये लाखो किसानों व युवाओ ने जो आशीर्वाद पार्टी और विधायक हनुमान बेनीवाल को दिया उससे यह साफ है प्रदेश परिवर्तन की और अग्रसर है !

राजस्थान विधानसभा चुनाव: हनुमान बेनीवाल ने बनाई नई पार्टी, बीजेपी-कांग्रेस की बढ़ सकती है परेशानी

बीजेपी के बागी और खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नये राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी’ की घोषणा की. उन्होंने कहा है कि वह कांग्रेस-बीजेपी के विरोधी सभी दलों के साथ गठबंधन बनाने की कोशिश करेंगे.


जयपुर: बीजेपी के बागी और खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को नये राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी’ की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को हवा देते हुए कहा कि वह कांग्रेस-बीजेपी के विरोधी सभी दलों के साथ गठबंधन बनाने की कोशिश करेंगे.


राज्य की राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में आयोजित ‘किसान हुंकार महारैली’ में लोगों को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, ‘‘प्रदेश में (आगामी चुनाव में) परिवर्तन निश्चित है और एक बड़ी पार्टी तो तीसरे स्थान पर जाएगी. वह पार्टी कांग्रेस होगी या बीजेपी यह आने वाले कुछ दिनों में तय हो जाएगा.’

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नयी पार्टी के लिए पांच बड़े मुद्दों में किसानों को पूर्ण कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, सरकारी सेवाओं में खाली पड़े चार लाख पदों को भरना, युवाओं को 10,000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन व मजबूत लोकपाल का गठन है. उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली के धन्नासेठों के तीन लाख करोड़ रुपये माफ हो सकते हैं तो प्रदेश के किसानों के 82,000 करोड़ रुपये के कर्ज की पूर्ण माफी भी हो सकती है.’’

बेनीवाल की इस रैली में मंच पर बीजेपी के बागी नेता और भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी तथा समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य संजय लाठर सहित अनेक नेता मौजूद थे. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में बीजेपी के टिकट पर खींवसर से विधायक चुने गए बेनीवाल की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कभी नहीं बनी और वह अलग हो गए। साल 2013 में वह निर्दलीय जीते. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर सात दिसंबर को मतदान होना है.

राजस्थान: बेनीवाल को मिला तिवाड़ी का साथ, नई पार्टी का किया ऐलान

राजस्थान: बेनीवाल को मिला तिवाड़ी का साथ, नई पार्टी का किया ऐलान
200 विधायकों वाली राजस्थान विधानसभा में एक ही दिन 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को मतगणना होनी है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तीसरे मोर्चे ने औपचारिक रूप ले लिया. खींवसर से निर्दलीय विधायक और जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को राजधानी जयपुर में किसान हुंकार महारैली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नाम से नई पार्टी के नाम का ऐलान किया.

बेनीवाल को मिला तिवाड़ी का साथ

aajtak.in से बातचीत में हनुमान बेनीवाल का कहना है कि जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनो से त्रस्त है, लिहाजा राजस्थान के किसानो और युवाओं को नया विकल्प देने के लिए वे नई पार्टी का ऐलान करने जा रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि वे गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसके लिए कुछ दलों से उनकी बात भी हुई है.

दूसरी तरफ, इस मौके पर बीजेपी छोड़कर अपनी पार्टी भारत वाहिनी बनाने वाले कद्दावर नेता घनश्याम तिवाड़ी और राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी भी बेनीवाल के साथ मंच पर मौजूद रहे. यह पूछने पर कि क्या बेनीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी और बीएसपी के साथ कोई बातचीत कर रही है? इस सवाल के जवाब में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अभी उनसे कोई बात नहीं हुई है. यदि वे संपर्क करते हैं तो विचार किया जाएगा.


प्रदेश में अब तक एक भी जाट सीएम नहीं

राजस्थान की राजनीति में नागौर, सीकर, झुंझनू, भरतपुर और जोधपुर को एक तरह से जाट बेल्ट कहा जाता है. राजस्थान में लंबे समय तक कांग्रेस के पारंपरिक वोटबैंक रहे जाट समुदाय अपनी बिरादरी से सूबे में सीएम बनाने का सपना संजोए हुए है. कांग्रेस में रामनिवास मिर्धा, परसराम मदेरणा और शीशराम ओला सरीखे बड़े जाट नेता रहे. लेकिन कोई भी सीएम की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाया.

आओ बदले राजस्थान ! आपका हनुमान बेनीवाल

आओ बदले राजस्थान ! 

आपका हनुमान बेनीवाल

HD Quality Live...सीधा प्रसारण...जयपुर हुंकार महारैली


अगर लाइव में कोई समस्या आ रही है तो back बटन दबाकर फिर से इस पेज पर वापस आये लाइव फिर से चलने लगेगा ....धन्यवाद.....

देर रात गोविंद की नगरी जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन लाभ लिए !

देर रात गोविंद की नगरी जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर में दर्शन लाभ लिए !

Video...किसान हुंकार महारैली जयपुर की एक झलक....आपके साथ साझा कर रहा हूँ





Video...किसान हुंकार महारैली जयपुर की एक झलक....आपके साथ साझा कर रहा हूँ


निर्दलीय विधायक बेनीवाल ने जयपुर में रोड शो करके दिखाई अपनी ताकत, आज करेंगे सभा

निर्दलीय विधायक बेनीवाल ने जयपुर में रोड शो करके दिखाई अपनी ताकत, आज करेंगे सभा

विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियां और दिग्गज अपना दमखम दिखाने के लिए शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे हैं. जयपुर में रविवार को निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया. बेनीवाल अपने हजारों समर्थकों के साथ मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से रवाना हुए. बाद में रोड शो करते हए गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बाइपास और टोंक फाटक होते हुए सहकार मार्ग पहुंचे. वहां उनका ये रोड शो खत्म हुआ.

इस रोड शो में बड़ी तादाद में युवा और बेनीवाल समर्थक डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. इस दौरान ऐहतियात के तौर पर जगह जगह पुलिस बल भी तैनात रहा. रोड शो के दौरान बेनीवाल ने कहा कि ये रोड शो तो महज एक ट्रेलर है. असली फिल्म तो सोमवार को जयपुर में होने वाली हुंकार रैली दिखाई जाएगी. बेनीवाल ने दावा किया गया कि रैली में 15 लाख लोग जुटेंगे और आगामी चुनावों में बीजेपी और कांग्रेस को घर बिठा दिया जाएगा....

राजस्थान: भाजपा के खिलाफ जाट नेता ने खोला मोर्चा, 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, बनाएंगे नई पार्टी

राजस्थान: भाजपा के खिलाफ जाट नेता ने खोला मोर्चा, 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, बनाएंगे नई पार्टी हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा और रैली में मौजूद लोगों की भारी तादाद को लेकर कहा, ''ये भगत सिंह की भूमिका करता जवान चल रहा है राजस्थान का.. ये कांग्रेस-बीजेपी के कॉकस को भगाना है.. 36 कॉम के लोग.. हर जाति का व्यक्ति आ रहा है.. हमारे समाज के साथ -साथ 36 कम्युनिटी जो है वो मंच पर भी दिखेंगे.. और मेरी रैली के अंदर भी आएंगे.. आगे भी आए थे और भी आएंगे और ये रैली देश की सबसे बड़ी रैली होगी।'' राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी जहां एक और कार्यकाल की उम्मीदें संजोए है और कांग्रेस सत्ता में आने के लिए दिन-रात एक कर रही है, वहीं एक जाट नेता ने पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। मजे की बात यह भी है रविवार (28 अक्टूबर) को इस नेता के रोड शो में लोगों की भीड़ देखने लायक रही, जिसने मीडिया का भी खासा ध्यान खींचा। दरअसल, नागौर की खिंवसर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर की सड़कों पर 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस से राज्य को मुक्त कराने की बात कही। रोड शो में भारी संख्या में शामिल हुए लोगों से गदगद बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि ”यह ट्रेलर है, पिक्चर कल पूरा देश देखेगा। उन्होंने कहा, ”राजस्थान का जवान-किसान उमड़ पड़ेगा जयपुर की सड़कों पे.. धरपी पर अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए.. किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी, टोल मुक्त राजस्थान, मुफ्त बिजली, हर खेत को सिंचाई का पानी, मजबूत लोकपाल और स्वामीनाथन आयोग का मुद्दा.. यहां का प्रमुख जो हमारा जन आंदोलन चल रहा… चार हुंकार हमने इससे पहले भी भरी है राजस्थान के अलग-अलग जिलों के अंदर.. और ये पांचवीं हुंकार है.. और कल ये देश की सबसे बड़ी रैली होगी.. जयपुर की सड़कों पर तिल देखने को भी जगह नहीं होगी।”

इस एप्प में आज की रैल्ली का सीधा प्रसारण होगा इसलिय हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद........

इस एप्प में आज की रैल्ली का सीधा प्रसारण होगा इसलिय हमारे साथ जुड़े रहे धन्यवाद........

नए दल व नए चिन्ह की घोषणा............

आज सुबह 11 बजे से जयपुर के मानसरोवर में विटी रोड़ शिप्रा पथ ग्राउंड में किसान हुंकार महारैली आयोजन में जरूर पधारे,नए दल व नए चिन्ह की घोषणा की जाएगी 

कल के रोड़ शो की सुर्खिया !


Sunday, 28 October 2018

किसान हुकांर महारैली जयपुर के मैदान का स्थान आप के साथ साझा कर रहा हूँ

किसान हुकांर महारैली जयपुर के मैदान का स्थान आप के साथ साझा कर रहा हूँ । 

Mansarovar Sector 7, Barh Devariya, Mansarovar, Jaipur, Rajasthan 302020

जयपुर रोड़ शो की तस्वीरे आपके के साथ साझा।

जयपुर रोड़ शो की तस्वीरे आपके के साथ साझा। 

रैली से पूर्व मोती डूंगरी गणेश जी के मंदिर में आशीर्वाद लिया !

 रैली से पूर्व मोती डूंगरी गणेश जी के मंदिर में आशीर्वाद लिया !

HD Quality...live....@जयपुर रोड़ शो part 3


HD Quality...live....@जयपुर रोड़ शो part 2


HD Quality...live....@जयपुर रोड़ शो


आप सभी अपने अपने वाहनों के साथ जयपुर में मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के आगे से शुरू हो रहे रोड शो में 11:30 बजे जरूर पधारे !

आप सभी अपने अपने वाहनों के साथ जयपुर में मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के आगे से शुरू हो रहे रोड शो में 11:30 बजे जरूर पधारे !

जब तक किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी नहीं होती तब तक किसान की उन्नति के बारे मे सोचना भी बेमानी होगी।।

जब तक किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी नहीं होती तब तक किसान की उन्नति के बारे मे सोचना भी बेमानी होगी।। 

Saturday, 27 October 2018

सीधा लाइव .....आप सभी प्रदेशवासी 29 अक्टूबर, सोमवार को सुबह 11 बजे से राजधानी जयपुर के मानसरोवर में शिप्रा पथ (विटी रोड़ ) पर आयोजित होने वाली किसानहुंकारमहारैली में सादर आमंत्रित है !

आप सभी प्रदेशवासी 29 अक्टूबर, सोमवार को सुबह 11 बजे से राजधानी जयपुर के मानसरोवर में शिप्रा पथ (विटी रोड़ ) पर आयोजित होने वाली किसानहुंकारमहारैली में सादर आमंत्रित है !


Road Show @ Jaipur


आज रात्रि में 10:30 बजे आपसे इसी एप्प पर लाईव मुखातिब होने का कार्यक्रम है

आज रात्रि में 10:30 बजे आपसे इसी एप्प पर लाईव मुखातिब होने का कार्यक्रम है 

करवा चौथ की मातृ शक्ति को शुभकामनाएं ,बधाई !

करवा चौथ की मातृ शक्ति को शुभकामनाएं ,बधाई !

सीधा प्रसारण.....महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता


New News Update

इस संदेश को मेरा यह व्यक्तिगत अनुरोध मानकर जरुर हुंकार भरने आये...

साथियों आप सभी को आज सुबह का नमस्कार, किसानहुंकारमहारैली जयपुर की तिथि घोषणा के बाद से प्रदेश भर के कई जिलों में जन-सम्पर्क किया और कोशिश की वहां समय देने की और जिस तरह दिन-रात एक करके आप सभी भी व्यवस्था परिवर्तन के इस जन-आंदोलन को मजबूती देने का कार्य किया वो अतुलनीय है ! आप सभी से अनुरोध है कि आगामी 29 अक्टूबर को राजधानी जयपुर में अधिक से अधिक संख्या में मानसरोवर में विटी रोड़ स्थित मैदान में एक स्वर में हुंकार भरने जरूर पधारे ! अति व्यवस्ता की वजह से कही पहुंच नही पाया या फिर दूरभाष पर बात नही हो पाई तो इस संदेश को मेरा यह व्यक्तिगत अनुरोध मानकर आप सभी को गांव-गांव व ढाणी - ढाणी हनुमान बनकर यह संदेश पहुंचाना है की अपने गांव व ढाणी तथा शहर से सबको साथ लेकर जयपुर आना है !  

आपका हनुमान बेनीवाल 


कल के कार्यक्रमो की कुछ और तश्वीरें !


Friday, 26 October 2018

सीकर प्रेसवार्ता


नवलगढ मुख्यालय पर आयोजित किसानहुंकारमहारैली को लेकर किसान सम्मेलन की तश्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूँ।

नवलगढ मुख्यालय पर आयोजित किसानहुंकारमहारैली को लेकर किसान सम्मेलन की तश्वीरें आपके साथ साझा कर रहा हूँ।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।