Wednesday, 12 September 2018

जब मैं राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बना उस समय अतीत की स्मृतियों में से विजयी जुलूस का छाया चित्र आपके साथ साझा कर रहा हु

जब मैं राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष बना उस समय अतीत की स्मृतियों में से विजयी जुलूस का छाया चित्र आपके साथ साझा कर रहा हु !
प्रदेश के समस्त कॉलेजो, यूनिवर्सिटीयो के छात्रसंघ चुनावो में विजयी उम्मीदवारों को बधाई तथा शुभकामनाएं ! आप सभी छात्र हितो के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हितो के लिए संघर्ष करे ऐसी में कामना करता हूँ ! छात्र हितो के लिए मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूँ !


देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।