Friday, 21 September 2018

देश यह पुकार रहा है कि अब तो नापाक करतूतों का मुंह तोड़ जवाब दो !

सोनीपत के थाना कलां गाँव निवासी BSF के जाबांज नरेंद्र दहिया की बर्बर हत्या और शव के साथ दरिंदगी से पूरा देश मर्माहत है, हम सभी भारतवासी अपने शहीद बहादुर जवान को नम आँखों से सलाम करते हैं और श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है। 56 इंच के सीने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले देश के प्रधानमंत्री जी से में यह पूछना चाहता हूं कि आखिर कब तक शहीदों के शव आते रहेंगे, कब तक हम अहिंसा का चोला ओढ़े बार बार शांति की अपील करते रहेंगे, आपके पास बहुमत है, देश यह पुकार रहा है कि अब तो नापाक करतूतों का मुंह तोड़ जवाब दो !



देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।