Saturday, 11 August 2018

आजादी के बाद दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस व अब भाजपा दोनो ने सत्ता में काबिज होने के लिए कई झूठे वादे किये

आजादी के बाद दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस व अब भाजपा दोनो ने सत्ता में काबिज होने के लिए कई झूठे वादे किये, जिसमे देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना भी शामिल था ! प्रदेश हो केंद्र का कोई विभाग बिना मानव संसाधन के नही चलता मगर लाखो खाली पदों को भरने के लिए कोई भी ठोस कार्य योजना को मूर्त रूप न तो राज्य सरकार दे पाई, न केंद्र सरकार ऐसे में आम युवा खुद को रोजगार के अभाव में ठगा हुआ महसूस कर रहा है !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।