आजादी के बाद दशकों तक शासन करने वाली कांग्रेस व अब भाजपा दोनो ने सत्ता में काबिज होने के लिए कई झूठे वादे किये, जिसमे देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना भी शामिल था ! प्रदेश हो केंद्र का कोई विभाग बिना मानव संसाधन के नही चलता मगर लाखो खाली पदों को भरने के लिए कोई भी ठोस कार्य योजना को मूर्त रूप न तो राज्य सरकार दे पाई, न केंद्र सरकार ऐसे में आम युवा खुद को रोजगार के अभाव में ठगा हुआ महसूस कर रहा है !

