आज खिंवसर विधानसभा के पांचला सिद्धा गांव में किसान छात्रावास में आयोजित वार्षिक रक्त दान शिविर में भाग लिया ! इस अवसर पर रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया क्योंकि रक्त दान से बड़ा कोई दान नही हो सकता है क्योंकि एक यूनिट रक्त से किसी की जान बच सकती है ! ऐसे आयोजन समाज को प्रेरणा देते है साथ ही जरूरत के समय रक्त की जरूरत भी पूरी करवाते है ताकि मरीजों को जीवन दान मिले ! इस अवसर पर मूंडवा प्रधान श्री राजेन्द्र जी फिड़ौदा व आयोजन कर्ताओं तथा स्थानीय व आस पास के मौजिज जन-प्रतिनिधि तथा मेडिकल टीम का आभार प्रकट करता हूँ !





