Tuesday, 10 July 2018

इस तरह के निर्णय किसान हितों के साथ कुठारघात है..........

इस तरह के निर्णय किसान हितों के साथ कुठारघात है,इस वर्ष बुवाई के लिए किसान उपकरण की खरीद आदि कर चुका है ऐसे में सरकार यदि ऐसा अड़ंगा डालती है कि कृषि उपकरण खरीदने से पहले सरकार की अनुमति ली जाए तभी अनुदान मिलेगा तो इस प्रकार के निर्णय सरकार की किसानों के प्रति नियत व मंशा को जाहिर करती है !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।