Thursday, 12 July 2018

एक तरफ सरकारें वृक्ष रोपण हेतु करोड़ो रूपये व्यय करती है वहीं दूसरी तरफ हमारे नागौर जिले की मूंडवा तहसील में विगत 2 वर्षों में वन -विभाग ने एक भी वृक्ष नही लगाया..........

एक तरफ सरकारें वृक्ष रोपण हेतु करोड़ो रूपये व्यय करती है वहीं दूसरी तरफ हमारे नागौर जिले की मूंडवा तहसील में विगत 2 वर्षों में वन -विभाग ने एक भी वृक्ष नही लगाया , यह बात विधानसभा सवाल के जवाब में वन विभाग ने स्वीकारी !आज पर्यावरण संरक्षण हमारी नैतिक जिम्मेदारी है क्योंकि बढ़ता प्रदूषण और मौसम में अचानक परिवर्तन होना हम सबके लिए चिंताजनक है !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।