Thursday, 7 June 2018

Video... हुँकार रैली की तैयारियां

आगामी 10 जून को सीकर के जिला स्टेडियम में होने वाली किसान हुँकार महारैली को लेकर जहां क्षेत्र में समर्पित कार्यकर्ता लगातार जन- सम्पर्क कर रहे है वहीं आयोजन स्थल की तैयारी के लिए जिम्मा संभाल रही टीम व कार्यकर्ता भी लगन से जुटे हुये है ! हमे मिलकर प्रदेश के आम अवाम के हित मे किसानों व जवानों के मुद्दों को लेकर सीकर में हुँकार भरनी है !
10 जून 2018 को आप व्यवस्था परिवर्तन के इस जन आंदोलन रूपी किसान हुंकार महारैली सीकर में पधारकर इस जन आंदोलन को और अधिक मजबूत करें।
हनुमान बेनीवाल
विधायक खींवसर


देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।