Wednesday, 13 June 2018

जम्‍मू कश्‍मीर के सांबा सैक्टर की चमलियाल पोस्‍ट पर फायरिंग में बीएसएफ के तीन अफसर और एक जवान शहीद होने के समाचार मिले......

जम्‍मू कश्‍मीर के सांबा सैक्टर की चमलियाल पोस्‍ट पर फायरिंग में बीएसएफ के तीन अफसर और एक जवान शहीद होने के समाचार मिले, जिसमे से हमारे प्रदेश के जयपुर निवासी असिस्टेंड कमांडेंट जितेंद्र सिंह, सीकर के एएसआई रामनिवास ओर अलवर के हंसराज ने भी शहादत दी ! शहीदों को नमन व घायल सैनिकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।