Monday, 26 March 2018

सरकार की जाँच ढाई साल बाद भी छिड़क रही है जख्मो पर नमक

एक तरफ सरकार विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जनता को घर देने की बात करती है जबकि दूसरी तरफ वर्षो से नागौर जिला मुख्यालय पर भीमराव अंबेडकर आवास योजना में हुई अनियमितताओं की जांच तक नही हुई, एक कॉलोनी के निर्माण में बरती गई कौताही उन सभी के लिए भारी पड़ी जिन्होंने यहां रहने के लिए सपने संजोए पैसे व्यर्थ किये !

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।