2 दिन से झुंझनु -सीकर दौरे पर था, जायल क्षेत्र के मजबूत कार्यकर्ता व किसान नेता खुमाराम मेघवाल के आकस्मिक निधन से मन आहत हो गया, अच्छे विचारों वाले और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने वाले युवा साथी जो दलित तबके के मजबूत पैरोकार थे उनका इस तरह चले जाना हमारी पूरी टीम के लिए गहरा आघात है ! परमात्मा दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करे !
हनुमान बेनीवाल ( विधायक खिंवसर)
हनुमान बेनीवाल ( विधायक खिंवसर)