आज 21 वर्षो बाद मुझ पर दर्ज एक झूठे प्रकरण में न्याय मिला, न्यायपालिका का आभार, प्रदेश के किसानों और जवानों का उनकी दुआओं और आशीर्वाद के लिए आभार !
वर्ष 1997 में राजस्थान यूनिवर्सिटी में हुए जे सी बोस होस्टल कांड में तत्कालीन सरकार के ईशारे पर कई किसान पुत्रो को झूठा फंसाया तब हमने महाराजा कॉलेज के सामने छात्र हितों के लिये आंदोलन किया और शासन के दबाव में ,कुछ तथाकित नेताओं ने मेरे सहित कई लोगो पर राजकार्य में बाधा, रास्ता रोकने व पुलिस के साथ मारपीट का एक झूठा प्रकरण दर्ज करवाया फिर गलत तरीके से चालान हुआ और न्याय की गुहार लगाने तथा मामला झूठा होने का दावा करने के बावजूद 2012 में जयपुर स्थित ACJM 12 कोर्ट में वंदना राठौड़ ने हमे 3 वर्ष की सजा सुनाई मगर हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था और हमने अग्रिम अपीलीय न्यायालय में सजा के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए अपील दायर की और आज 23 जनवरी को जयपुर स्थिति सीबीआई की विशेष अदालत संख्या 4 में डीजे चंद्रकला जैन की अदालत ने प्रकरण को झूठा मानते हुए मेरे साथ राजस्थान विधानसभा के साथी सदस्य डॉ राजकुमार शर्मा व अन्य मित्रो को बाइज्जत बरी किया और जिस तरह रास्ता रोककर पुलिस बल पे हमले , व राजकार्य बाधा का झूठा आरोपी बनाया उस प्रकरण में प्रदेश के किसानों और बुजुर्गो के आशीर्वाद तथा आप युवा साथियों की दुआओं से मुझे न्याय मिला, छात्र व किसान हितों के संघर्ष के लिए जेल जाना पड़ा या पड़े तो भी मुझे कोई अफसोस नही होता !
आप सभी अपना समर्थन और आशीर्वाद बनाये रखे !
आपका
हनुमान बेनिवाल ( विधायक खिंवसर )