Wednesday, 20 February 2019

आज शाम 08:30 बजे #कोटपूतली जाने का कार्यक्रम है.................

आज शाम 08:30 बजे #कोटपूतली जाने का कार्यक्रम है जहां पूर्व संसदीय सचिव व विधानसभा चुनाव में रालोपा से प्रत्यासी रहे श्री रामस्वरूप जी कसाना के माताजी के देहांत हों जाने पर शोक संतृप्त परिजनों से मिलने व दिवगंत आत्मा को पुष्पांजली अर्पित करने का कार्यक्रम रहेगा !

RajasthanVidhansabha के माननीय अध्यक्ष महोदय का यह निर्णय संसदीय परम्पराओ को मजबुत करने का काम करेगा

RajasthanVidhansabha के माननीय अध्यक्ष महोदय का यह निर्णय संसदीय परम्पराओ को मजबुत करने का काम करेगा,विगत सरकार मे चुने हुये सदन के अध्यक्ष ने सरकार जाने के बावजूद सदन की गरिमा के विपरीत कार्य किया !

कल रात्रि को #जोधपुर जिले के ओसियां में एक शाम वीर तेजाजी के नाम धार्मिक कार्यक्रम में रालोपा के संयोजक एवं खींवसर विधायक श्रीहनुमान जी बेनीवाल ने शिरकत की।

कल रात्रि को #जोधपुर जिले के ओसियां में एक शाम वीर तेजाजी के नाम धार्मिक कार्यक्रम में रालोपा के संयोजक एवं खींवसर विधायक श्रीहनुमान जी बेनीवाल ने शिरकत की।

Sunday, 17 February 2019

नमन CRPF के जाबांज शहीदों को जिन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्य बलिदान दिया !

नमन CRPF के जाबांज शहीदों को जिन्होंने राष्ट्र के लिए सर्वोच्य बलिदान दिया ! राजस्थान के तमाम जाबांजो को भी प्रणाम जिन्होंने शहादत दी ! बोलने को कोई शब्द नही है,दिल निःशब्द है बस इंतकाम होना चाहिए देश बदला मांग रहा है !
शहादत को एक बार फिर प्रणाम 



Friday, 8 February 2019

खिंवसर राजकीय कॉलेज #छात्रसंघ कार्यालय # के उद्घाटन समारोह में कुछ ## छाया चित्र ##

खिंवसर राजकीय कॉलेज #छात्रसंघ कार्यालय # के उद्घाटन समारोह में कुछ ## छाया चित्र ##

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।

देर रात खिंवसर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरा ग्राम में रावतराम जी चौधरी के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लिया।